फतेहपुर: चिट फंड कंपनियों की ठगी के खिलाफ 108 दिनों से धरना जारी, निवेशकों ने मांगा न्याय
फतेहपुर की नहर कॉलोनी परिसर में चिट फंड कंपनियों की ठगी के खिलाफ 108 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। निवेशकों का करोड़ों रुपये चिट फंड कंपनियों में फंस चुका है और न्याय की आस में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोग धरने पर बैठे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
फतेहपुर: जिले की नहर कॉलोनी परिसर में चिट फंड कंपनियों की ठगी के खिलाफ 108 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। निवेशकों का करोड़ों रुपये चिट फंड कंपनियों में फंस चुका है और न्याय की आस में ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार के लोग धरने पर बैठे हैं।
धरने का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अमृत लाल का कहना है कि तमाम चिट फंड कंपनियां निवेशकों का पैसा जमा कराने के बाद फरार हो गईं हैं, जिससे हजारों परिवार आर्थिक संकट में फंस गये हैं। जिला महासचिव सतीश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि लाखों लोगों की जमा पूंजी लौटाने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहियें।
मुख्य मांगे...
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे किसान
1. BUDS एक्ट 2019 के तहत ठगी पीड़ित निवेशकों को जमा राशि का 2 से 3 गुना भुगतान किया जाए।
2. बेरोजगार एजेंटों को सुरक्षा, सम्मान और रोजगार का अधिकार दिया जाए।
3. बंद भुगतान पटल को फिर से चालू किया जाए, ताकि निवेशक अपने पैसे के लिए आवेदन कर सकें।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक संकट: ठहराव बढ़ाने और सुविधाएं बहाल करने की मांग तेज
पीड़ितों का कहना है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अमृत लाल ने चेतावनी दी कि अगर जिला स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान चंद्र शेखर प्रजापति, विनोद कुमार मौर्य, महेश कुमार, राम प्यारे, प्रभाकर, धनीराम, राजू, रन्नो देवी, उर्मिला देवी समेत सैकड़ों की संख्या में निवेशक मौजूद रहे।