Fatehpur: दोहरी हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और मोबाइल बरामद

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने झुल्लू सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल तमंचा, खोखा कारतूस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गिरफ्तार आरोपी झल्लू
गिरफ्तार आरोपी झल्लू


फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने झुल्लू सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल तमंचा, खोखा कारतूस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।  

बीती 14 दिसंबर को रामनगर कौहन निवासी भुन्नू सिंह ने अपने 22 वर्षीय पुत्र आशु सिंह की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या की सूचना दी थी। इसी दिन जरौली गांव के योगेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने भी अपनी 16 वर्षीय बेटी गौरी की गोली मारकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।  

यह भी पढ़ें | Deoria: धारदार हथियार से मजदूर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

पुलिस जांच में पता चला कि आशु सिंह और गौरी के बीच लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि, पिछले एक महीने से दोनों के बीच मनमुटाव था। 13 दिसंबर को आशु सिंह ने गौरी को सूनसान जगह पर बुलाकर तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  

पुलिस के अनुसार आरोपी झुल्लू सिंह, जो आशु सिंह का चाचा है ने घटना के बाद हत्या में इस्तेमाल तमंचा, आशु और गौरी के मोबाइल को जंगल में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तमंचा, खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद कर लिए।  

यह भी पढ़ें | Deoria: बहन को संतान न होने पर साले ने बहनोई को उतारा मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में असोथर पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचे और अन्य सामान बरामद कर मामले में आयुध अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी हैं।  










संबंधित समाचार