Uttarakhand: चमोली में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले अधिकारी व कर्मचारी

डीएन ब्यूरो

चमोली में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां जिला आबकारी अधिकारी समेत दो अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां जिला आबकारी अधिकारी समेत दो अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत कार्यालय से नदारद मिले। पूरा कार्यालय पीआरडी कर्मचारी के भरोसे छोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें | हल्द्वानी: नौवीं का छात्र लापता, जंगल में मिली जली हुई स्कूटी और पेट्रोल की बोतल

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए आबकारी अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ उनकी सेवा को ब्रेक कर दिया। वहीं, अन्य दो कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली में नए वित्तीय वर्ष के तहत अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है, जिसके लिए आबकारी अधिकारी को कार्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके अधिकारी गैरहाजिर रहे, जिस कारण यह कार्रवाई की गई। उन्होंने भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के विकास कार्यों की समीक्षा से अधिशासी अभियंता गायब, बिफरे जिलाधिकारी, दिये ये बड़ा आदेश

 










संबंधित समाचार