हल्द्वानी: नौवीं का छात्र लापता, जंगल में मिली जली हुई स्कूटी और पेट्रोल की बोतल
जीतपुर नेगी के पास स्थिति महादेव इंक्लेव निवासी कारोबारी योगेश मिश्रा का 16 वर्षीय बेटा यथार्थ रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: कक्षा नौ के छात्र यथार्थ मिश्रा के लापता होने के रहस्य से दूसरे दिन भी पर्दा नहीं उठ पाया। पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल से जुड़े जंगल के साथ ही आसपास का पूरा इलाका छान मारा। जिस भी घर और दुकान में कैमरे दिखे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहां पहुंच एक दिन पुरानी फुटेज चेक की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, छात्र की जली हुई स्कूटी के पास एक पानी की खाली बोतल मिली है। जो कि यथार्थ की है। जिसमें अब भी थोड़ा पेट्रोल बचा हुआ था। ऐसे में आशंका है कि इसी पेट्रोल को गाड़ी पर छिड़क आग लगाई गई होगी। लेकिन सवाल है किसने?
जीतपुर नेगी के पास स्थिति महादेव इंक्लेव निवासी कारोबारी योगेश मिश्रा का 16 वर्षीय बेटा यथार्थ रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है। गुरुवार को परीक्षा देने के बाद 11.40 पर छात्र अपनी स्कूटी से स्कूल से घर के लिए रवाना हुआ। मगर घर नहीं पहुंचा।
जंगल में राख हो चुकी स्कूटी और जली किताबें बरामद
स्कूल, दोस्त और अन्य परिचितों से पूछताछ करने के बाद भी जब यथार्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो शाम को मामला पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद पुलिस और परिवार के लोग उसकी छानबीन में जुट गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोग जीतपुर नेगी से गोरापड़ाव को जाने वाली सड़क पर पहुंचे थे। यहां सड़क से सटे जंगल में राख हो चुकी स्कूटी और जली किताबें बरामद हुई।
यह भी पढ़ें |
बस्ती में स्कूल में छात्रा का संदिग्ध मौत, अध्यापक पर लगा ये आरोप
इसके बाद रात दो बजे तक पुलिस ने जंगल व अन्य जगहों पर सर्च आपरेशन चलाया। मगर कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह फिर से तलाश चालू हो गई। सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव, एसओजी इंचार्ज संजीत राठौड़, चौकी प्रभारी जगदीप नेगी के अलावा डाक स्कवायड टीम दोबारा से जंगल छानने में जुट गई।
गोरापड़ाव रोड, मोटाहल्दू से गन्ना सेंटर जाने वाली सड़क के साथ ही जिस जगह भी रास्ता दिखाई दिया। वहां किसी घर या दुकान में लगे कैमरों को चेक किया गया। जबकि एक टीम रोडवेज और रेलवे स्टेशन भी पहुंच गई। लेकिन रहस्यमय परिस्थितियों में लापता छात्र के बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
दौड़ते रहे रिश्तेदार और कालोनी के लोग
लापता छात्र की खोज में माता-पिता, कालोनी के लोगों के साथ रिश्तेदार और दोस्त भी जंगल से लेकर अन्य जगहों पर दौड़ते रहे। अलग-अलग दिशाओं में खोजबीन में जुटे लोग बार-बार एक-दूसरे को फोन कर यही पूछ रहे थे कि कुछ पता चला।
भाजपा नेता के सीसीटीवी में अकेला दिखा
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
गुरुवार को स्कूल से वापसी में छात्र पंचायत घर में सीसीटीवी में नजर आया। इसके उसने जीतपुर नेगी वाले मोड़ से स्कूटी अंदर डाली। इस सड़क पर एक भाजपा नेता के घर के बाहर लगे कैमरे वो अकेला स्कूटी से जाता दिखाई दिया है। यहां से करीब 150 मीटर बाद उसकी जली स्कूटी ही मिली।
आधार कार्ड नहीं मिल रहा
पिता योगेश के अनुसार बेटा घर से पैसा या कोई अन्य कीमती चीज नहीं लेकर गया। बस उसका आधार कार्ड ढूंढने में नहीं मिला। छात्र की तलाश में शुक्रवार सुबह फिर से कांबिंग शुरू हो गई थी। पूरे जंगल को खंगाला गया है। सर्विलास समेत अन्य टीमें भी खोजबीन में जुटी है।