Dn Exclusive: सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सड़क का हाल हुआ बेहाल, राहगीरों को सफर करना मुश्किल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र में सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सड़क का हाल बेहर खराब हो गया है। जिससे राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



कोल्हुई (महराजगंज): जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र में सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत बहुत ही खराब हो गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को सड़क पर सफर के दौराव भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई क्षेत्र के रूदलापुर से निकली यह सड़क गुरचिहा ,बड़हरा और शिवनाथ होते हुए दर्जनों गांव को जोड़ती हुई। अड्डा बाजार, खोरिया से होते हुए मिश्रवालिया के लिए निकलती है। इस रास्ते पर गुरचीहां और बड़हरा शिवनाथ के बीच बड़े बड़े बोल्डर गिराकर छोड़ दिए गए है। जिससे आने जाने वाले लोगो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: शौचालय निर्माण के दौरान हुए गोलमाल में 31.32 लाख की वसूली के डीएम ने दिए आदेश, घोटालेबाजों पर लटकी तलवार, जानिए क्या है पूरा माजरा

सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टिया

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए राहगीरों ने कहा कि ये सड़क रूदलापुर से निकल कर सैकड़ों गांव को जोड़ती है। इस रास्ते पर बड़ी संख्या में लोग सफर भी करते हैं। जिन्हें आए दिन खराब सड़क के कारण सफर के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।   

राहगीरों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की ये रोड चुनाव के समय में बनने वाला था, जिसकों लेकर सड़क पर कुछ काम भी शुरू हुआ था। लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ। सड़क बनना भी बंद हो गया। सड़क बन जाए तो हम लोगों का सफर आसान हो जायेगा।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जब लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटके ताला तो खुले में शौच मुक्त कैसे हो भारत?










संबंधित समाचार