Maharajganj: शौचालय निर्माण के दौरान हुए गोलमाल में 31.32 लाख की वसूली के डीएम ने दिए आदेश, घोटालेबाजों पर लटकी तलवार, जानिए क्या है पूरा माजरा

डीएन ब्यूरो

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के टेढ़ी ग्राम में शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार में डीएम ने प्रधान, सचिवों से वसूली का आदेश दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

लक्ष्मीपुर ब्लॉक (फाइल फोटो)
लक्ष्मीपुर ब्लॉक (फाइल फोटो)


महराजगंजः लक्ष्मीपुर ब्लॉक के टेढ़ी ग्रामसभा में हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के नाम पर 261 शौचालयों का 31.32 लाख रुपए निकालकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिसमें डीएम ने तत्कालीन भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान और घोटालेबाज सचिवों से वसूली का आदेश दिए हैं।

जिसके बाद ब्लॉक में हड़कंप मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के टेढ़ी ग्रामसभा के शैलेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर ग्रामसभा में 314 शौचालय में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम ने जांच में 261 शौचालयों में 12 हजार प्रति शौचालय 31.32 लाख रुपए के गोलमाल का मामला सही पाया, जिसके बाद डीएम उज्जवल कुमार ने मामले की जांच कराई जिसमे तत्कालीन ग्राम प्रधान कुसुमावती, सेक्रेटरी दिनेश राय, सेक्रेटरी मिलिंद चौधरी,सेक्रेटरी विवेकानंद मामले में दोषी पाए गए।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: राम भरोसे चल रही पुरन्दरपुर थाना की चौकी, सिपाही समेत चौकी इंचार्ज रहते हैं नदारद

इन सभी दोषियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इन लोगों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद डीएम ने करवाई करते हुए, तत्कालीन ग्राम प्रधान कुसमावती से कुल 31.32 लाख रुपए का 50 प्रतिशत 15.66 लाख और तीनों आरोपित सचिवों से शेष राशि वसूली का आदेश जारी कर दिया है जिससे ब्लॉक में हड़कंप मच गया है। 

डीएम द्वारा दिए गए आदेश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दे की लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अगर कई ग्रामसभाओं की जांच करा ली जाए तो करोड़ों के हेराफेरी का मामला सामने आ सकता है जिसमें कई ग्रामप्रधानों समेत, ब्लॉक के छोटे से बड़े अधिकारियों की गर्दन फस सकती है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के लक्ष्मीपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 17 के ग्राम बड़हरा विशम्भरपुर की जनता का मूड़










संबंधित समाचार