Maharajganj: ग्राम प्रधान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नदारद रहीं महिला ग्राम प्रधान, बदले में प्रशिक्षण लेते दिखे पुरुष प्रतिनिधि
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सभागार में ग्राम प्रधानों की एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला ग्राम प्रधान नदारद दिखी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में उनके प्रतिनिधि उपस्थित देखे गए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः एक तरफ योगी सरकार का सख्त निर्देश है कि जिस भी पद पर महिला चुनी गई है, वो ही बैठकों में भाग लेंगी और कार्यों का संचालित भी करेंगी, लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारियों की वजह से शासन के मंसूबे पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सभागार में ग्राम प्रधानों की एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला ग्राम प्रधान नदारद दिखी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में उनके प्रतिनिधि उपस्थित देखे गए, जो शासन के महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों का अव्हेलना है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के लक्ष्मीपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 17 के ग्राम बड़हरा विशम्भरपुर की जनता का मूड़
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सभागार में आज ग्राम प्रधानों की एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम था ,जिसमें 50 ग्रामप्रधानों की लिस्ट बनाकर आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुलाई गई थी, जिसमें करीब 15 महिला ग्राम प्रधान है, बैठक में एक भी महिला ग्राम प्रधान नहीं दिखीं। जबकि उनके जगह पर उनके प्रतिनिधि बैठक में प्रशिक्षण लेते देखे गए।यह एक बड़ा सवाल है कि जब महिला ग्राम प्रधान प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी तो ग्राम के शासन को किस तरह से संचालित करेंगी, उनके जगह प्रतिनिधि बैठक में भाग ले रहे हैं।
इस सम्बन्ध में जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने बीडीओ लक्ष्मीपुर से अनिल यादव से इस सम्बन्ध के पूछा तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक में प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला प्रधान कि आज उपस्थिति नहीं हो पाई है, लेकिन कोई भी प्रधान प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं था।