क्या आप भी डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं.. अगर हां तो यह ख़बर सिर्फ आपके लिए है...
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का इंतजार अब खत्म हो गया है। अगर आप भी डीयू में स्नातक कोर्स के लिए दाखिले का इंतजार कर रहे हैं तो यह ख़बर जरूर पढ़ें...
नई दिल्ली: इंटर के बाद जिन लोगों की चाहत दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एडमिशन लेने की है तो वो अपनी तैयारी शुरू कर दें। डीयू में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। स्टूडेंट्स वेलफेयर के डिप्टी डीन गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने कहा है कि सत्र 2017-2018 आयोजित करने के लिए दो से तीन कार्यक्रम सौंपे थे जिनमें से 22 मई को अंतिम मंजूरी मिली। ऐसे में दाखिला प्रक्रिया और कौन से विषय से क्या कैरियर में अपॉच्र्यूनिटी बनेंगी। इन सवालों के जवाब डीयू में दाखिला एक्सपर्ट की ओर से दिए जाएंगे। दाखिला प्रक्रिया की डिटेल जानकारी के लिए डीयू में 22 मई से ओपन डेज शुरू हो रहे हैं। जो पूरी तरह से निशुल्क होगा।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंसा के लिए एबीवीपी के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार
दि्ल्ली श्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी की गयी एक विग्यप्ति में कहा गया कि काउंसलिंग सत्र कांफ्रेंस सेंटर, द्वार संख्या चार, नॉर्थ कैंपस में 31 मई तक चलेगा। यह सत्र हर दिन सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। डीयू ने नये शैक्षणिक सत्र के लिए पीएचडी, एमफिल, स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के कार्यक्रम की भी घोषणा की है।
यह भी पढ़ें | दिल्ली विश्वविद्यालय में अनुसंधान कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, जानिये पूरा अपडेट
स्नातक पाठ्यक्रमों में योग्यता के आधार पर दाखिला 22 मई से शुरू हो जाएगा जबकि प्रवेश परीक्षा पर आधारित पाठ्यक्रमों, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला 31 मई से शुरू होगा।