Donald Trump Rally Firing: जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजा ये जोशीला संदेश
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार शाम को हुए जानलेवा हमले के बाद अपने समर्थकों को एक संदेश भेजा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेरिका: विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ, इस दौरान वो बाल-बाल बच गए। हमले के बाद टेक्स्ट मैसेज जारी कर डोनाल्ड ट्रंप ने जताया है कि वो इस घटना से पीछे हटने वाले नही हैं और आगे की लड़ाई जारी रखेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजे एक संक्षिप्त ईमेल मैसेज में वादा किया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे अपना प्रेसिडेंट कैंपेन जारी रखेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि मैं कभी भी सरेंडर नहीं करूंगा।
यह भी पढ़ें |
Donald Trump Rally Firing: ट्रंप पर गोली बरसाने वाले हमलावर की हुई पहचान, शूटर की तस्वीर आयी सामने
डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो भाषण दे रहे हैं, तभी गोलियां चलने लगती हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपने दाहिने हाथ से कान को ढकते हैं और डायस के पीछे झुक जाते हैं। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत उनके पास पहुंचते हैं। ट्रंप डायस के पीछे से उठते हैं और रैली में आए लोगों की ओर मुट्ठी भींचकर साहस का संदेश देते हैं।
#America:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, पेन्सिलवेनिया में चुनाव रैली के दौरान कान को छूकर निकली गोली#Pennsylvania #America #attack #formerUSPresident #DonaldTrump #narrowlyescaped pic.twitter.com/L717wMHfyG
यह भी पढ़ें | US: डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान जानलेवा हमला, बाल- बाल बचे, शूटर ढेर
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 14, 2024
उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून नजर आ रहा है। इस हमले के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहली प्रतिक्रिया दी है।