US: डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान जानलेवा हमला, बाल- बाल बचे, शूटर ढेर

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के पेंसिलवेनिया में शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में फायरिंग की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान हमला
डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान हमला


पेंसिलवेनिया: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान फायरिंग हुई। इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बचे। गोली उनके कान को छूकर निकल गई। गोली चलने के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार दिया। इसमें रैली में मौजूद शख्स के साथ-साथ एक बंदूकधारी की भी मौत हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रंप लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनको सुनने के लिए काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। तभी तड़ातड़ की आवाज सुनाई देने लगी। कोई कुछ समय पाता इससे पहले लोगों ने ट्रंप को नीचे बैठते हुए देखा। इस दौरान लगातार गोलियां चलती रहीं। लोगों में चीख पुकार मच गई। सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों ने मंच को घेर लिया। हथियारों से लैस कमांडो भी मंच पर आ गए। ट्रंप को उठाया गया और सुरक्षित ले जाया गया।

गोली चलने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को एक काफिले में ले जाया गया।  सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ट्रंप सुरक्षित हैं। इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है। 

डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान हमला

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं और स्थानीय चिकित्सा केंद्र पर जांच की जा रही है। शनिवार को पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की रैली में गोली चलने की घटना के बाद उनकी सरक्षा बढ़ाई गई है। आसपास सभी सुरक्षात्मक उपाय लागू किए गए हैं।

बाइडन, कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने दो टूक कहा है कि अमेरिकी समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें | Donald Trump Rally Firing: जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजा ये जोशीला संदेश

इस घटना के बाद जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली है। यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है। मैं उनके और उनके परिवार के लिए और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि पेन्सिलवेनिया की रैली में क्या हुआ है, लेकिन हम सभी इस बात को जानकर राहत की सांस ले सकते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है। ओबामा ने कहा कि हमें इस समय अपनी राजनीति में शिष्टाचार और सम्मान के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करना चाहिए। मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की निंदा की। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।










संबंधित समाचार