Trump Rally Shooting: ट्रम्प पर हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दी प्रतिक्रिया

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार शाम को हुए हमले के बाद हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस
मेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस


अमेरिका: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप की रैली में शनिवार शाम को गोली चलने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। इस घटना की दुनियाभर में आलोचना हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडन ने भी इस घटना पर अफसोस जताते हुए चिंता जाहिर की है।

रैली में भाषण देते हुए डोनाल्ड ट्रंप

वारदात के समय राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों ने मुझे घटना के बाद जानकारी दी है। मैंने ट्रंप से बात करने की कोशिश की लेकिन वह अभी डॉक्टरों के साथ हैं और सुरक्षित हैं। 

यह भी पढ़ें | Donald Trump Rally Firing: जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को भेजा ये जोशीला संदेश

बाइडन ने कहा कि इस तरह की घटना के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। हम सभी देशवासियों के लिए यह समय एकजुट रहने का है। हम इस तरह की घटनाओं को देश में होने की अनुमति नहीं दे सकते और ना ही हम ऐसा होने देंगे।

जो बाइडन ने कहा कि मैं अपनी खुफिया एजेंसियों का शुक्रिया अदा करता हूं। यह रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जानी चाहिए थी, यह अमेरिका में इस तरह की हिंसा बिल्कुल भी सही नहीं है। मैं जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप से बात कर पाऊंगा आपको सूचना दूंगा। लेकिन अभी वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।’ 

यह भी पढ़ें | US Election 2020: वोटों की गिनती के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा आरोप-कहीं ये बात

हमले में घायल हुए डोनाल्ड ट्रंप

एक सवाल के जवाब में बाइडन ने कहा कि मुझे नहीं पता यह क्या था। मेरे पास अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता हूं।

ट्रंप की रैली में गोली चलने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम सबको इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए।

हैरिस ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। हमको राहत है कि इस हमले में ट्रंप को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं।










संबंधित समाचार