Hyderabad: बेमौसम बरसात से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता
तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान](https://static.dynamitenews.com/images/2023/04/26/due-to-unseasonal-rains-huge-damage-to-the-crops-standing-in-the-fields-increased-concern-of-the-farmers/64491fd571579.jpg)
हैदराबाद: तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तेलंगाना राज्य के लिए जारी दैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक मेडचल-मलकाजगिरि और नारायणपेट जिलों के कुछ स्थानों पर मंगलवार को भारी बारिश हुई। इसके अलावा जनगांव, खम्मम, कामारेड्डी, मेडक और राज्य के अन्य जिलों के छिटपुट स्थानों पर भी बारिश हुई।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
बारिश की वजह से खम्मम, वारंगल और अन्य जिलों में धान, मक्के और लाल मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और नगर प्रशासन मंत्री केटी रामाराव ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि बेमौसमी बारिश की वजह से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है राज्य सरकार उनके साथ है।
यह भी पढ़ें |
VIDEO महराजगंज: हरे-भरे खेतों में दावत उड़ा रहे आवारा पशुओं ने उड़ाई किसानों की नींद, प्रशासन भी सुस्ती में