Kanpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल विकास दुबे के साथी दयाशंकर ने दिया ये बयान
कानपुर के विकरु गांव में हुए जघन्य पुलिस हत्याकांड में मुठभेड़ का बाद गिरफ्तार किये गये मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के साथी दयाशंकर ने पुलिस को एक अहम बयान दिया है। जानिये, क्या बोला यह अपराधी..
कानपुर: कानपुर के विकरु गांव में गुरुवार रात दुर्दांत अपराधी विकास दुबे द्वारा 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले का मास्टरमाइंड विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से घायल इस अपराधी ने पुलिस को एक अहम बयान दिया है। हालांकि उसका यह बयान कितना सच है, इस पर फिलहाल यकीन करना काफी मुश्किल हो सकता है।
मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के साथी बदमाश दयाशंकर ने कहा कि उसको (विकास दुबे) पुलिस स्टेशन से ही किसी पुलिस वाले ने कॉल करके सूचित किया था। विकास को फोन पर सूचित किया गया कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये आ रही है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर मुठभेड़ में पुलिस को पहली कामयाबी, मास्टरमाइंड विकास दुबे का साथी दयाशंकर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल
गिरफ्तार अपराधी दयाशंकर का कहना है कि पुलिस से कॉल मिलने के बाद मुख्य अपराधी विकास दुबे ने गांव के ही लगभग 25-30 लोगों को अपने पास बुला लिया था। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही विकास और उसके आदमियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी। दयाशंकर का कहना है कि गोली चलाने की इस घटना के दौरान उसे घर के अंदर बंद कर दिया गया था, इसलिये मुझे कुछ दिखायी नहीं दिया।
यह भी पढ़ें |
विकास दुबे मुठभेड़: सुप्रीम कोर्ट ने जांच आयोग के पुनर्गठन की मांग को किया खारिज
यूपी पुलिस ने एक मुठबेड़ के विकास दुबे के अपराधी साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को रविवार सुबह गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के दयाशंकर घायल हो गया। कानपुर पुलिस और विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री के बीच यह मुठभेड़ आज सुबह 4 बजे के लगभग हुई।