Encounter in UP: श्रावस्‍ती पुल‍िस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी, पैर में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

श्रावस्ती की भिनगा पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को दबोच लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इनामी बदमाश पैर में लगी गोली
इनामी बदमाश पैर में लगी गोली


श्रावस्ती: भिनगा पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने भिनगा जंगल में अंटा तिराहे पर मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को दबोच लिया। आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से किए गए फायर में बदमाश के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखा व बाइक बरामद बरामद हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि एएसपी प्रवीण कुमार यादव व सीओ संतोष कुमार के निर्देशन में गुरुवार की रात भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव टीम के साथ मिले।

बता दें कि इकौना थाना क्षेत्र में दीननामगढ़ गांव के निवासी सोनू पुत्र मेवालाल हिस्ट्रीशीट है। जिसके खिलाफ बलरामपुर जिले के थाना महाराजगंज तराई में आपराधिक मामले दर्ज है। उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वह भिनगा जंगल से होकर भागने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली

इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया

मुखबिर से सूचना के आधार पर भिनगा कोतवाली पुलिस सर्विलांस टीम के साथ उसकी घेराबंदी की। सोनू ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और दबोच लिया। जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय लाया गया।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि आरोपी बदमाश बलरामपुर जिले के थाना महाराजगंज तराई में एक मामले में फरार चल रहा था। जिस पर देवीपाटन मंडल में 50 हजार रुपये और बलरामपुर मंडल 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें | Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार

4 जिलों में 22 मामले दर्ज

घायल बदमाश के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट, चोरी, हत्या का प्रयास में गोंडा में आठ, बहराइच में पांच, बलरामपुर में चार और श्रावस्ती में 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।










संबंधित समाचार