फतेहपुर: पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में पुलिस एसओजी की मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगने से अपराधी हुआ घायल हो गया। मुठभेड़ मे बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस, चोरी का सामान व नकदी भी बरामद की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल बदमाश
घायल बदमाश


फतेहपुर: (Fatehpur) पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर चलाया जा रहा ऑपरेशन लंगड़ा (Operation Langda) के तहत एक शातिर अपराधी से पुलिस (Police) और एसओजी (SOG) की बदमाश से मुठभेड़ हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस की गोली लगने से अपराधी घायल हो गया।

घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: व्यवसायी से लूट करने वाले बदमाशो की पुलिस से मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

जिले के बिंदकी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय और एसओजी प्रभारी विंनोद कुमार यादव खजुहा नहर पुलिया के पास भोर पहर करीब 3 बजे गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक शातिर अपराधी श्मशान घाट के सामने बने टीन शेड के नीचे बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

पुलिस पर की फाररिंग

जिस पर पुलिस और एसओजी टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी किया तो शातिर अपराधी ने पुलिस बल को देखकर तमंचा से फायरिंग शुरू कर दिया।बचाओ में पुलिस ने फायरिंग शुरू कर जिससे दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस की गोली पैर पर लगने से अपराधी घायल हो गया। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि घायल अपराधी को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें | Police Encounter in Fatehpur: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल गोपाल उर्फ इंदल पुत्र सुखनंदन निवासी मीरखपुर 27 वर्ष के खिलाफ 6 संगीन मुकदमा पहले से दर्ज है और यह अंतर्जनपदीय शातिर चोर है। इसके पास चोरी का माल,तमंचा कारतूस व नकदी बरामद किया गया है।










संबंधित समाचार