काशी विश्वनाथ धाम में अब क्यूआर कोड वाले आइडेंटिटी कार्ड से मिलेगी एंट्री
यूपी के वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में अब क्यूआर कोड वाले आइडेंटिटी कार्ड से एंट्री मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर
वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में अब क्यूआर कोड वाले आइडेंटिटी कार्ड से एंट्री मिलेगी। इसके मद्देनजर मंदिर में आरएफआईडी मशीन लग चुकी है। परिचय पत्र मंदिर प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब सुगम दर्शन, वीआईपी दर्शन और प्रोटोकॉल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड आधारित परिचय पत्र से प्रवेश दिया जाएगा। मार्च से ही अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था लागू है।
यह भी पढ़ें |
PM Surya Ghar program In Varanasi: पीएम सूर्य घर कार्यक्रम एवं मॉडल विलेज की स्थापना हेतु बैठक आयोजित
काशी विश्वनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए पूरी तरह से डिजिटल सेवाएं देने की तैयारियां जारी हैं। इसी कड़ी में परिचय पत्र की व्यवस्था को विस्तारित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए क्यूआर कोड आधारित आरएफआईडी कार्ड से प्रवेश की व्यवस्था की जा रही है।
परिचय पत्र पर अंकित क्यूआर कोड स्कैन करने पर प्रवेश द्वार खुल जाएंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि आरएफआईडी मशीन मंदिर में पहले से ही लगी हुई है। परिचय पत्र तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Varanasi News: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर करवा दिया गर्भपात