Crime in Kasganj: अवैध संबंधों का विरोध बना मौत की वजह, तीन शव बरामद, पुलिस का बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के कासगंज में अज्ञात महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में अज्ञात महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने खुलासा किया कि महिला के पति अभिषेक ने अपनी प्रेमिका मुस्कान के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति अभिषेक ने पत्नी समेत अपनी 7 और 10 वर्षीय बेटियों की हत्या कर दी।
घटना का खुलासा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 19 नवंबर को कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम मारूफनगर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस की जांच में शव की पहचान बबीता (35 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी, रुद्रपुर, उत्तराखंड के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें |
Basti News: शिक्षक बना हैवान! छात्रा के साथ कर डाली गंदी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस घटना के बाद बबीता के परिजनों ने हत्या का शक पति अभिषेक और उसकी प्रेमिका मुस्कान पर जताया। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर लोगों के पैरों से जमीन खिसक गई।
कैसे रची गई साजिश?
अभिषेक ने मुस्कान से फोन कॉल कराकर पत्नी बबीता को बेटियों सहित कासगंज बुलाया। इसके बाद तीनों की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, बबीता का शव ढोलना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया। जबकि बच्चियों के शव दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दफना दिए गए।
शव बरामद और पोस्टमार्टम
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Crime: गोरखपुर पुलिस का बड़ा कदम, हिस्ट्रीशीट खोलकर आरोपी मनीष पर कसा शिकंजा
गिरफ्तार मुस्कान की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पुलिस का बयान
कासगंज की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह हत्याएं अवैध संबंधों के चलते हुई। पति और उसकी प्रेमिका ने मिलकर पूरे परिवार को खत्म कर दिया।