एवरेस्ट स्कूल कांड: जिला प्रशासन ने सैकड़ों नौनिहालों का भविष्य छोड़ा भगवान भरोसे

अरुण गौतम

महराजगंज जिले के एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से कैमरा लगाये जाने के मामले का जबसे डाइनामाइट न्यूज़ पर भंडाफोड़ हुआ है तबसे ही स्कूल पर ताला लटका हुआ है। स्कूल की प्रबंधक सहित तीन आरोपी 14 दिन के लिए जेल पहुंच चुके हैं। प्रशासन..स्कूल खुले.. इस बात की कोई न तो पहल कर रहा है और न ही अभिभावकों को कोई जानकारी दे रहा है कि बच्चे कबसे पढ़ने जायेंगे? सब कुछ भगवान भरोसे.. एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

बंद पड़ा एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल
बंद पड़ा एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल


महराजगंज: जनपद मुख्यालय के प्राइवेट स्कूलों और विवादों को चोली दामन का साथ है। तीन दिन पहले जब जनपद मुख्यालय के एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से कैमरा लगाये जाने के मामले की खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रकाशित हुई तो हर कोई हैरान हो गया कि कैसे शिक्षा के मंदिर के बच्चों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

महराजगंज से बहुत बड़ी खबर.. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से लगाया कैमरा

डाइनामाइट न्यूज़ पर लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने कार्यवाही तो की और प्रबंधक आंखो पुरो सहित दो पूर्व स्टाफ को जेल भेजा गया लेकिन अभी भी दो बड़ा सवाल अभिभावकों से लेकर जिलेवासियों के दिमाग में कौंध रहा है।

एवरेस्ट स्कूल कांड से जुड़ी बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर.. पुलिस ने बढ़ायी धाराएं.. कसा शिकंजा

पहला..इस घिनौनी करतूत के मास्टरमाइंट स्कूल प्रबंधक के भाई को पुलिस कब गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचायेगी और दूसरा.. स्कूल कब खुलेगा?

यह भी पढ़ें | देखिये कैसा था हिडन कैमरा.. डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल में लटका ताला, देखिये कैसे कटी.. प्रबंधक आंखो पुरो की महिला थाने में पहली रात

 

देखिये कैसा था हिडन कैमरा.. डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

 

यदि प्रबंधक जेल में है तो क्या हुआ स्कूल से जुड़े प्रबंध तंत्र के अन्य लोग, शिक्षक व अन्य स्टाफ आदि तो बाहर हैं.. इन लोगों से वार्ता कर जिला प्रशासन क्यों नही सोमवार से स्कूल खुलवाने की पहल करता। क्यों जिला प्रशासन संवादहीनता का माहौल बनाये हुए है? 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिर्फ एवरेस्ट ही नही और भी कई प्राइवेट स्कूल-कालेजों ने करायी है जिले की बदनामी

महराजगंज: सिर्फ एवरेस्ट ही नही और भी कई प्राइवेट स्कूल-कालेजों ने करायी है जिले की बदनामी

एक तरह सूबे के सीएम जुलाई के नये सत्र में शैक्षणिक माहौल को बहतर बनाने और विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चितत करने को बार-बार अफसरों से कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़कर सैकड़ों नौनिहालों के भविष्य को रामभरोसे छोड़ दिया है।

महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में कैमरे का मामला.. बच्चों ने खोली स्कूल को पोल, अभिभावकों का हंगामा

प्रशासन..स्कूल खुले.. इस बात की कोई न तो पहल कर रहा है और न ही अभिभावकों को कोई जानकारी दे रहा है कि बच्चे कबसे पढ़ने जायेंगे? 

(महराजगंज के एवरेस्ट स्कूल कांड में आज क्या हो रहा है.. पल-पल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://hindi.dynamitenews.com/tag/MRJEverestSchool )










संबंधित समाचार