एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल में लटका ताला, देखिये कैसे कटी.. प्रबंधक आंखो पुरो की महिला थाने में पहली रात
भाई की करतूतों का खामियाजा भुगत रही.. एसी कमरे में बैठने वाली इंग्लिश मीडियम स्कूल "एवरेस्ट" की प्रबंधक आंखो पुरो की पहली रात महिला थाने में बहुत बुरी बीती। इधर स्कूल पर शुक्रवार को ताला लटका दिया गया है और यहां पढ़ाई करने वाले बच्चों को आगे क्या होगा..इसका जवाब देने को कोई तैयार नही है.. डाइनामाइट न्यूज़ की इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट..
महराजगंज: एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रबंधक आंखो पुरो की पहली रात महिला थाने में बहुत बुरी कटी। पुलिस वालों ने खाने के लिए रोटी, चावल, दाल, सब्जी तो दी लेकिन एसी कल्चर वाली मैडम को ये रास नही आया। बिना खाये-पीये रात गुजार दी। माथे पर चिंता की लकीरें लिये एक चादर के सहारे जागकर पूरी रात निकाल दी। रात भर इन्हें महिला थाने में बंद रखा गया जहां कड़ाई से पूछताछ की जाती रही।
देखिये कैसा था हिडन कैमरा.. डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार
पुलिस आंखो पुरो पर पूरी रात इस बात का दबाव बनाती रही कि वह नागालैंड से अपने भाई को गिरफ्तार करवाने में मदद करे।
महराजगंज: सिर्फ एवरेस्ट ही नही और भी कई प्राइवेट स्कूल-कालेजों ने करायी है जिले की बदनामी
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में कैमरे का मामला.. बच्चों ने खोली स्कूल को पोल, अभिभावकों का हंगामा
डाइनामाइट न्यूज़ के इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टरों की जानकारी के मुताबिक सुबह होने पर महिला प्रबंधक को महिला थाने से कोतवाली थाने में लाया गया और अब उसकी गिरफ्तारी दिखा न्यायालय और वहां से जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
इस बीच स्कूल की प्रबंधक आंखो पुरो से डाइनामाइट न्यूज़ ने एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उसने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान कोई बदसलूकी नही की। वह जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रही है। पुरो ने ये बताया कि उसके पिता हार्ट के मरीज हैं और उनको इस वारदात की जानकारी नही है लेकिन परिवार के अन्य लोग गिरफ्तारी से वाकिफ हैं। पुरो ने इस बात पर जोर दिया कि शहर के अन्य स्कूल वाले हमारे स्कूल की लोकप्रियता से जलन रखते थे ऐसे में उन्हें पूरा शक है कि इसमें किसी ने स्कूल को बदनाम करने के लिए साजिश रची है। हालांकि पुरो के पास इस बात का कोई जवाब नही है कि वायरल वीडियो में हिडन कैमरा लगाने का शक तो उसके भाई पर है.. इस सवाल पर वे चुप्पी साध लेती हैं।
महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में कैमरे का मामला.. बच्चों ने खोली स्कूल को पोल, अभिभावकों का हंगामा
कब तक बंद रहेगा स्कूल
यह भी पढ़ें |
एवरेस्ट स्कूल कांड: जिला प्रशासन ने सैकड़ों नौनिहालों का भविष्य छोड़ा भगवान भरोसे
दूसरों की करतूतों का खामियाजा नौनिहालों की पढ़ाई पर पढ़ने जा रहा है। अभिभावकों को अभी तक तो यही डर था कि कि कथित तौर पर वायरल वीडियो में कहीं उनके बच्चे न हों अब दूसरा डर यह कि कब खुलेगा एवरेस्ट स्कूल? गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद जब नये सत्र में पढ़ाई प्रारंभ हुई तो अचनाक ये आफत आ गयी।
महराजगंज से बहुत बड़ी खबर.. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से लगाया कैमरा
रहना होगा लंबे समय तक जेल में
कानून के जानकारों का मानना है कि पुलिस ने आईटी एक्ट (संशोधित 2008) की जिन धाराओं 66, 67 व पाक्सो एक्ट 2012 का धारा 17 व 18 के तहत केस दर्ज किया है। इसमें आरोपियों को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है। इस बारे में शहर के जाने-माने कानूनविदों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुिल ने यदि कायदे से इन्वेस्टिगेशन की और चार्जशीट फाइल हुई तो अभियुक्तों की मुश्किलें और बढ़ेंगी।
(महराजगंज के एवरेस्ट स्कूल कांड में आज क्या हो रहा है.. पल-पल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://hindi.dynamitenews.com/tag/MRJEverestSchool )