महराजगंज: एवरेस्ट स्कूल खोलने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे अभिभावक और बच्चे, डीएम ने कहा मेरिट पर होगा निर्णय
पांच दिनों से बंद पड़ा महराजगंज का एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल कब खुलेगा? और बच्चों का भविष्य क्या होगा? क्या वे भविष्य में इस स्कूल में पढ़ पायेंगे या फिर किसी और स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराना पड़ेगा? ये ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब फिलहाल किसी के पास नही है.. इस बीच सोमवार को डीएम से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और अभिभावक मिलने पहुंचे। पूरी खबर..
महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में हिडन कैमरा लगाये जाने की खबर के डाइनामाइट न्यूज़ पर भंडाफोड़ होने के बाद गुरुवार से ही एवरेस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल पर ताला लटका हुआ है। इस बीच सुबह सबेरे बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अपने माता-पिता के साथ डीएम अमरनाथ उपाध्याय से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंच गये और उनसे बच्चों के भविष्य के बारे में बातचीत की। जिस पर डीएम ने कहा कि वे खुद भी बच्चों के भविष्य को लेकर फ्रिक मंद हैं।
एवरेस्ट स्कूल कांड से जुड़ी बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर.. पुलिस ने बढ़ायी धाराएं.. कसा शिकंजा
इस मुलाकात के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में डीएम ने कहा कि स्कूल खुलने या न खुलने के बारे में अगले 48 घंटे के अंदर फैसला हो जायेगा। डीएम ने कहा कि इस मामले में प्रशासन किसी के दबाव में नही आयेगा और जो कुछ भी होगा मेरिट के आधार पर होगा।
एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल में लटका ताला, देखिये कैसे कटी.. प्रबंधक आंखो पुरो की महिला थाने में पहली रात
यह भी पढ़ें |
महराजगंज की बहुत बड़ी ख़बर.. एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल की मान्यता प्रशासन ने की रद्द, सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में
देखिये कैसा था हिडन कैमरा.. डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार
कई अभिभावकों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कैमरा कांड के बाद स्कूल में पढ़ रहे उनके बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
महराजगंज: सिर्फ एवरेस्ट ही नही और भी कई प्राइवेट स्कूल-कालेजों ने करायी है जिले की बदनामी
इस समय हालत यह है कि एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दर-दर भटकने को मजबूर हो गये हैं क्योंकि इस समय विद्यालय का सत्र न होने को कारण वे लोग एडमिशन किसी अन्य स्कूल में करा भी नहीं सकते हैं।
विद्यालय के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई का भी भारी नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एवरेस्ट स्कूल बंद करने के खिलाफ स्कूली बच्चों ने हनुमानगढ़ी चौराहे पर किया जाम, मचा हड़कंप
महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में कैमरे का मामला.. बच्चों ने खोली स्कूल को पोल, अभिभावकों का हंगामा
हालांकि डीएम ने यह कहा है कि वे इस मामले को लेकर पूरी तरह संवेदनशील हैं और मामले में रिपोर्ट मांगी गयी है। किसी भी दशा में नौनिहालों का नुकसान नही होगा।
महराजगंज से बहुत बड़ी खबर.. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से लगाया कैमरा
इस मामले में पुलिस ने संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर प्रबंधक आंखो पुरो सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
(महराजगंज के एवरेस्ट स्कूल कांड में आज क्या हो रहा है.. पल-पल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://hindi.dynamitenews.com/tag/MRJEverestSchool )