#COVID19India: घर पर रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना से बचाव के लिये अपनाएं ये जरूरी टिप्स
सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में एक खास मुकाम स्थापित कर चुका डाइनामाइट न्यूज कोरोना महासंकट के इस दौर में लोगों को जागरूक बनाने और कोविड-19 के सामाजिक भय को खत्म करने की एक नई मुहिम पर निकल चुका है। डाइनामाइट न्यूज की इस विशेष रिपोर्ट में जानिये कैसे आम आदमी कोरोना में सुरक्षित रह सकता है।
नई दिल्ली/मुंबई/लखनऊ: सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता डाइनामाइट न्यूज की पहली और सर्वोपरि नीति रही है। कोरोना महासंकट के इस दौर में समाज में जब चारों तरफ एक अदृश्य भय और असुरक्षा का माहौल हो तो हर आदमी को इस स्याह अंधेरे से निकालने की हमारी पहल व स्वीकार्यता और भी जरूरी हो जाती है। डाइनामाइट न्यूज हर बार की तरह इस बार भी अपनी खासा जिम्मेदारियों के साथ एक नई मुहिम पर निकल चुका है। हमारी मुहिम का लक्ष्य महामारी के इस दौर में लोगों को जागरूक बनाकर कोविड-19 को हराना और इसके सामाजिक भय को खत्म करना है।
अपनी इस मुहिम के तहत डाइनामाइट न्यूज समय-समय पर एक्सपर्ट और शोध आधारित लेखों के जरिये अपने पाठकों और समाज के बीच जोरदार दस्तक देता रहा है, ताकि महामारी से उपजी तमाम तरह की निराशाओं में जी रहा हर व्यक्ति स्वछंद रहकर इस भय से उबर सके और कोविड-19 का खात्मा करने में अपनी भूमिका निभा सके।
अपनी इस सामाजिक मुहिम के क्रम में आज हम कुछ एक्सपर्ट्स से हुई बातचीत के आधार पर सबसे पहले आपको यह बताना चाहते हैं कि कोरोना संकट के इस दौर में सबसे पहले अपने मन में किसी भी तरह का भय न पलने दें। अनावाश्यक पैनिक होना एक सामान्य आदमी को भी खतरे में डाल सकता है। कोरोना का संकट का हम बहादुरी और सावधानी से सामना करें।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 News in India: कोरोना का विकराल रूप, टूटे सारे रिकार्ड, 3 लाख 15 हजार के पार पहुंचे नए केस, ताजा आंकड़े
कोरोना को हराने के लिये जिस बहादुरी औऱ सावधानी की हम बात कर रहे हैं, वह इसे हराने के बेसिक नियम है। डाइनामाइट न्यूज चाहता है कि कोरोना को हराने की इस मुहिम में आप भी हमारे साझेदार बनें। इसके लिये आपको कुछ मूल मंत्र अपनाने जरूरी है। ये मंत्र हैं, सामाजिक दूरी का पालन करना, हर बार मास्क लगाये रखना, हाथ धोते रहना और जब तक जरूरी न हो तब तक घर से बाहर न निकलना। यदि आप घर पर हैं तो भी आपको इन सब बातों को अमल में लाना है।
एक बात को ध्यान रखना जरूरी है कि हर तरह की खांसी, बुखार और छींक कोरोना के लक्षण नहीं है। जब ये लक्षण अत्यधिक हों और कोई ज्यादा ही असामान्य लक्षण महसूस करने लगे तो ही डॉक्टर या अस्पताल की शरण में जाएं। कोशिश करें की सामान्य लक्षणों पर डॉक्टर से टेली-कंसल्टेंसी (टेलीफोऩ से सलाह) का लाभ उठायें।
डाइनामाइट न्यूज अपनी इस मुहिम के तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिये आज की एक्सपर्ट टिप्स के लिये आपको मिला रहा है यूपी में महराजगंज जनपद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एके रॉय के साथ। यहां दी गई वीडियो को देखकर आप डा.राय की एक्सपर्ट सलाह को जरूर फॉलो करें।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 News in India: लगातार बढ़ रही है देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या
डाइनामाइट न्यूज अगले लेख में आपको अन्य नई तरह की जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगा।