Face Wash Tips: ये हैं फेस वॉश करने के सिंपल तरीके, जानें एक दिन में कितनी बार धोना चाहिए चेहरा
गर्मियों में चेहरे को धोते समय इन खास बातों का ध्यान रखें। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः गर्मी के मौसम ने एंट्री ले ली है और इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी त्वचा को होती है। ज्यादातर लोग गर्मियों में दिन में कई बार फेस वॉश करते हैं, ताकि चेहरे की त्वचा को ठंडक मिल सके।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, गर्मियों में सबसे ज्यादा परेशानी ऑयली त्वचा वालों को होती है, जिस कारण उनके चेहरे में पिंपल्स, कील, मुंहासे और अन्य समस्याएं होने लगती है। अगर आप गर्मियों में अपने चेहरे की त्वचा का खास ध्यान रखना चाहते हैं, तो खबर को पूरा पढ़ें।
यह भी पढ़ें |
Skin Care Tips: हेल्दी त्वचा के लिए इन 6 सुपरफूड्स का करें सेवन, जानें इसके अनेक फायदे
आज हम आपको बताएंगे कि एक दिन में कितनी बार चेहरा वॉश करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि वह चमकती रहे।
एक दिन में कितनी बार फेस वॉश करना चाहिए ?
यदि आप एक दिन में 6 से 7 बार फेस वॉश करते हैं, तो यह आदत अभी छुटा लें, क्योंकि यह हानिकारक हो सकता है। चेहरे को ज्यादा वॉश करने से चेहरा ड्राई हो सकता है। इसलिए एक दिन में आप केवल दो बार ही फेस वॉश करें, जिसका समय सुबह और शाम को होना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
भांग नशीली ही नहीं, औषधीय गुणों से भी है भरपूर... इस तरह करें सेवन
फेस वॉश करते समय रखें इन बातों का ध्यान
1. जब भी चेहरा धोए तो गुनगुने पानी से ही धोएं. क्योंकि इससे चेहरे में मौजूद गंदगी सारी दूर हो जाती है।
2. चेहरा साफ करने से पहले मेकप को हटाएं, ताकि वह एक्ने की समस्या ना हो।
3. चेहरे को साफ करने के लिए कभी भी दूसरे का और गंदा तौलिया का इस्तेमाल ना करें।
4. चेहरा क्लीन करने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि चेहरा हाइड्रेट रहे।
5. चेहरे पर बार-बार हाथ ना लगाएं, क्योंकि हाथों में काफी बैक्टीरिया होते हैं जो चेहरे को हार्म कर सकते हैं।
6. चेहरे को साफ करने के लिए जेंटल क्लिंजर का यूज करें, यह चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।