हील्स पहनने वाली लड़कियां इन बातों का रखें ध्यान

डीएन संवाददाता

अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां हील्स पहनने की शौकीन होती है। वैसे तो हाई हील्स पहनने से लड़कियां फेशनेबल और स्टाइलिश दिखती है साथ ही इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है। अगर आप भी हील्स पहनने की शौकीन हैं तो हील्स खरीदते समय इऩ बातो का रखे ध्यान...

थोड़ा चल-फिरकर जांच लें

जब भी आप हील्स खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप उसे पहन के आराम से चल पा रही हैं या नहीं। अगर नहीं चल पाएंगे तो ऐसे में आप उन हील्स को ना खरीदें।

दोपहर में खरीदें हील्स

दोपहर में आपका पैर सामान्य से थोड़ा बड़ा होता है, क्योंकि उस समय आपका पैर पूरी तरह एक्टिव होता है, ऐसे में हमेशा दोपहर के समय ही हील्स या जूते-चप्पल खरीदना अच्छा रहता है। ताकि आपके पैर के सही आकार का ही फुटवियर ख़रीदा जाए।

हील कैप जरूर खरीदें

हील्स खरीदते समय बेहतर रहेगा अगर आप उनके साथ हील कैप भी खरीद लें। इन हील कैप्स से न केवल आपके पैरों को सपोर्ट मिलेगा बल्कि हील पहनकर चलते समय होने वाली आवाज़ भी नहीं होगी।

मैच को कपड़ों के साथ मैच कर लें।

जब भी हील्स खरीदने जाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह कम से कम आपकी तीन या चार ड्रेसस के साथ मैच करे।

अपने नाप की हील्स लें

अपने पैर का नाप ले लें, ऐसा इसलिए क्योंकि उम्र के साथ पैर का नाप भी बदलता रहता है। जैसे जैसे उम्र बढ़ती हैं, पैर का नाप में भी फर्क पड़ता है।








संबंधित समाचार