Mainpuri: भू माफियाओं से परेशान परिवार, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
यूपी के मैनपुरी में भू माफियाओं से परेशान परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मैनपुरी: जिले में भू माफियाओं एक पीड़ित परिवार दो दिन से कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। यह मामला मैनपुरी सदर तहसील स्थित दन्नाहार थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव का है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक दो दिन से कोई कर्मचारी या अधिकारी पीड़ित परिवार का हाल जानने तक के लिए नहीं पहुंचा है। बड़ी बात ये है कि भूख हड़ताल पर बैठी महिला 6 माह से गर्भवती है फिर भी अधिकारी के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri: कांग्रेसियों ने तिकोनिया पार्क पर किया प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग की
इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ ने धरनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और उनका हाल जाना। पीड़ित शख्स मैन सिंह का कहना है कि माफियाओं ने मेरी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। पीड़ित का कहना है मेरे पास रहने के लिए घर नहीं है। किराये पर भी रहने के लिए पैसे नहीं हैं।
भूख हड़ताल पर बैठे शख्स की तबीयत खराब हुई तो वह खुद दवाई लेने को मजबूर हुआ। किसी ने उसका हाल जानने की कोशिश तक नहीं की।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri: पुलिस से बोली युवती, "यदि मैंने कानून हाथ में लिया तो देखना क्या करती हूं"