आंदोलनकारी किसान आज बनाएंगे रणनीति, कल सरकार से बातचीत, NH 44 समेत गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर बंद
सरकार से कल गुरूवार को हुई बातचीत में कोई हल न निकलने के कारण दिल्ली में किसानों का आंदोलन आज नौवें दिन भी जारी है। NH 44 समेत गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर बंद हैं। पढिये, डाइनामाइटच न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सरकार के साथ कल गुरूवार को विज्ञान भवन में आयोजित घंटों की बैठक में बातचीत में कोई हल न निकलने के कारण दिल्ली में किसानों का आंदोलन आज नौवें दिन भी जारी है। आंदोलन कर रहे किसान सिंधु बॉर्डर पर आज एक अहम बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद किसान आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे और आंदोलन को धार देने के लिये नये उपाय आजमाएंगे।
किसानों के आंदोलन की वजह से NH 44 को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर को भी पुलिस द्वारा बंद कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने टिकरी, झारोदा बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं, बदुसराय बॉर्डर छोटी गाड़ियों जैसे कार और टू-व्हीलर को लिए खोली गई है। औचंडी, साफियाबाद, पिओ मनीआरी और साबोली बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रपति को अवॉर्ड लौटाने जा रहे 30 खिलाड़ियों को पुलिस ने रोका
दिल्ली के लिये आने वाली कई सड़कों और सटी सीमाओं को बंद करने के कारण लोगों को आवागमन के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। पुलिस ने एडवायजरी जारी करके लोगों से किसान आंदोलन से प्रभावित सड़कों का इस्तेमान न करने की अपील की है। दिल्ली सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा लगातार जारी है।
दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ रात भर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे किसानों को स्थानीय लोगों द्वारा चाय पिलाई गयी। इसके अलावा किसानों को दवाइयां भी बांटी जा रही है। हालांकि भारी तादाद में पहुंचे किसान यहां कऊ दिनों का राशन लेकर भी आये हैं। कुछ किसानों द्वारा लगातार लंगर चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: किसानों ने आंदोलन के 27वें दिन NH-9 को किया जाम, अन्य हाईवे भी बंद करने की धमकी