फर्रुखाबाद: पुलिस ने रुकवाया सिक्योरिटी गार्ड के शव का अंतिम संस्कार, पीएम के लिए भेजा शव....जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के फर्रुखाबाद निवासी व्यक्ति की मौत नोएडा में काम करते समय हो गई थी। वहीं पुलिस ने उसके शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को ले जाते लोग
अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को ले जाते लोग


फर्रुखाबाद: नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालीजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व मामा भांजे के बीच गाली गलौज व जमकर मारपीट भी हुई है। वहीं मृतक के साले का आरोप है कि उसके बहनोई के शरीर पर चोटों के निशान थे। साथ ही उसने हत्या का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी धनपाल सिंह उम्र 40 वर्ष जो कि नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया गया कि धनपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। जिसका दिल्ली में इलाज भी चल रहा था। इलाज के बावजूद ठीक नहीं होने पर उसे उपचार के लिए फर्रुखाबाद ले जाया जा रहा था। बीते दिन शुक्रवार को अलीगंज के पास गुजरते समय सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। शव को घर लाया गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर : पुलिस ने लाखों रुपये की लूट का किया खुलासा, सरिया लूटकांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

हालाकि सिक्योरिटी गार्ड की मौत की सूचना ससुराल शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव मुरैठी में दी गई थी। शनिवार को शव शमशाबाद थाना क्षेत्र में ढाई घाट गंगा तट पर ले जाया गया। जिस वक्त अंतिम संस्कार के लिए शव चिता पर रखा गया। उसी दौरान साले सुरेंद्र सिंह ने शरीर पर चोटों के निशान देखे। तो उन्होंने  मारपीट कर हत्या का आरोप लगाए हुए। अंतिम संस्कार कार्यक्रम रुकवा दिया। इसी बीच मृतक के साले सुरेंद्र सिंह तथा भांजे के बीच गाली-गलौज हो गई।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी। मौके पर मौजूद रिश्तेदारों द्वारा बीच बचाव किया गया। मृतक धनपाल के साले की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस कर्मियो ने जांच पड़ताल कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी एवं कायमगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। रिश्तेदारों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेज दिया।
                      

यह भी पढ़ें | Noida: एक घर में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

मृतक के भाई खुशीराम की तहरीर पर कायमगंज कोतवाली के दरोगा नितिन कुमार ने शव का पंचनामा भरा तथा पोस्टमॉर्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया। सूचना के बाद मृतक की पत्नी अंजू भी मौके पर पहुंची। मृतक के एक पुत्र रचित और तीन पुत्रियां हैं।

थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया ढाई घाट गंगा तट से कोतवाली क्षेत्र के गांव से अंतिम संस्कार के लिए एक शव लाया गया था। डायल 112 को सूचना दी गई थी। सूचना पर पुलिस को भेजा गया था कायमगंज कोतवाली के दरोगा नितिन कुमार ने बताया मृतक दरोगा के भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार