महराजगंज: शादी में मारपीट के दौरान असामाजिक तत्वों ने तोड़ों आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई गुहार

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज में शादी में हुए विवाद के बाद आरोपियों ने आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। जिसके बाद वाहन चालकों ने पुलिस को शिकायत दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आरोपियों द्वारा तोड़ा गया वाहन
आरोपियों द्वारा तोड़ा गया वाहन


महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी में कल एक बारात आई थी। बताया जा रहा है कि शादी कार्यक्रम में विवाद होने लगा जिसमें अज्ञात शरारती तत्वों ने बारात मे आई आधा दर्जन गाड़ियों के शीशों को तोड़ डाले। जिसके बाद आक्रोशित ड्राइवर मामले को लेकर थाने पहुचे हैं।

यह भी पढ़ें | कन्नौज: जमीनी विवाद के बाद चले लाठी डंडे, चार लोग हुए घायल, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव में कोल्हुई थाना क्षेत्र के महूआरी निवासी दयाचंद साहनी के लड़के की शादी की बारात उक्त गांव में आई थी, डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को पीड़ित ड्राइवरों ने बताया कि शादी के कार्यक्रम के दौरान ही घरातियों में से किसी से कहासुनी हो गई जिसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने बारात मे आई आधा दर्जन गाड़ियों के शीशों को लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह हम ड्राइवर वहां से जान बचाकर भागे और पुरंदरपुर थाने पर सूचना दी।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली मासूम की जान, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

चालकों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मामले में SO पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामला संज्ञान में है कारवाई की जा रहीं है। वहीं गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ के बाद चालकों में डर का माहौल है। 










संबंधित समाचार