फतेहपुर: महाकुंभ जा रही टूरिस्ट बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, कई यात्री घायल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुवार सुबह अलीपुर गांव के कैंची मोड़ के पास एक प्राइवेट टूरिस्ट बस और खड़े ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोड से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाती क्रेन
रोड से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाती क्रेन


फतेहपुर: जनपद में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुवार सुबह अलीपुर गांव के कैंची मोड़ के पास एक प्राइवेट टूरिस्ट बस और खड़े ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी जिससे हादसे में करीब 10-12 यात्री घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुसाफिरों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।  

जानकारी के अनुसार बस दिल्ली से प्रयागराज होते हुए बनारस जा रही थी। बस के चालक आगरा निवासी रवि उत्तराखंड निवासी सहचालक शिवा, और कानपुर निवासी परिचालक अंकित के साथ करीब 50 यात्री बस में मौजूद थे। सुबह भोर के समय बस फतेहपुर जनपद के मलवा थाना क्षेत्र में अलीपुर गांव के समीप पहुंची, जहां कैंची मोड़ पर घने कोहरे के चलते खड़े ट्रक से टकरा गई।  

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक घायल, पुलिस में शिकायत दर्ज

पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही मलवा पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बस से बाहर निकाला तथा क्रेन की मदद से बस को हटाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने चार यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर जाने की सलाह दी, जबकि परिचालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: गोकशी का आरोपी शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

महाराष्ट्र के रायगढ़ जनपद निवासी सतीश रामचंद्र(34), जो दिल्ली से प्रयागराज काम करने जा रहे थे, को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

सतीश ने बताया कि वह एक ठेकेदार के अधीन काम करता है और काम के सिलसिले में सफर कर रहा था।










संबंधित समाचार