Fatehpur News: खागा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! जुए के अड्डे पर छापा, 12 गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के खागा कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 12 को किया गिरफ्तार


फतेहपुर: जिले की खागा कोतवाली पुलिस ने एक बड़े जुए के अड्डे पर छापा मारते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 47,800 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की। हालांकि, बरामद रकम को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ हरदो तिराहा के पास लखीपुर संपर्क मार्ग स्थित एक बंद मकान पर छापा मारा। यहां काफी समय से जुए का अड्डा संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से धीरेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, अखिलेश सिंह, अमित वर्मा, रवि वर्मा, सैयद सारिक हुसैन, ज्वाला सिंह, रामसागर सिंह, रवि शर्मा, बिंदेश्वरी सिंह, सूरज सिंह और देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी हरदो गांव के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस के अनुसार दुकान से 40,600 रुपये और तलाशी के दौरान 7,200 रुपये बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि बरामद रकम वास्तविक आंकड़े से कम हो सकती है।

साथ ही एक कथित दलाल पर पुलिस से मिलीभगत के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस ने इन आरोपों को निराधार बताया है। खागा पुलिस का कहना है कि इलाके में जुआ के अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

 










संबंधित समाचार