Fatehpur: जिला प्रशासन का बुलडोजर चला, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के ज्वालागंज इलाके में आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़कों पर अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों के खिलाफ बुलडोजर चलाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अतिक्रमण हटाते हुए
अतिक्रमण हटाते हुए


फतेहपुर: जिले के ज्वालागंज इलाके में आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीएम के निर्देश पर नगर पालिका की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों के खिलाफ बुलडोजर चलाया। प्रशासन की सख्ती को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया।  

अतिक्रमण से जाम की समस्या

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, ज्वालागंज फतेहपुर का सबसे व्यस्त इलाका है, जहां रोडवेज बसों और बांदा की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को अक्सर अतिक्रमण के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क किनारे अवैध रूप से सजाई गई दुकानों के कारण जाम की समस्या बनी रहती थी।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur: सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का बड़ा कदम, 24 ई-रिक्शा सीज

प्रशासन की सख्ती  

जिला प्रशासन की टीम के साथ नगर पालिका ने सड़कों पर अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन की टीम को देखकर कई दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया।  

हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदार कुछ देर तक तो सड़कों से दूर रहे, लेकिन प्रशासनिक टीम के जाने के बाद फिर से सड़कों पर दुकानें सजाने लगे। लाल बाजार समेत अन्य इलाकों में यह समस्या अभी भी बरकरार है।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: बाबा साहेब आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से सपाइयों में उबाल, इस्तीफे की मांग

जिला प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ हिदायत दी है कि सार्वजनिक जगहों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार