Fatehpur: एनसीसी शिविर का निरीक्षण, कैडेट्स को मिला युद्ध कौशल और अनुशासन का पाठ

डीएन ब्यूरो

जिला मुख्यालय स्थित एनसीसी परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण बिग्रेडियर यू.एस. केडिल, ग्रुप कमांडर एनडीसी प्रयागराज ने किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिविर का निरीक्षण
शिविर का निरीक्षण


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जिला मुख्यालय स्थित एनसीसी परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण बिग्रेडियर यू.एस. केडिल, ग्रुप कमांडर, एनसीसी प्रयागराज ने किया। निरीक्षण के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने बिग्रेडियर को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी।

ड्रिल और युद्ध कौशल पर जोर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिग्रेडियर यू.एस. केडिल ने कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग और युद्ध कौशल के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, "एनसीसी परीक्षा के दौरान यही कौशल अधिक अंक प्राप्त करने में सहायक होंगे। जो भी जानकारी इस शिविर में दी जा रही है उसे ध्यान से समझें, क्योंकि यही आपकी सफलता का आधार बनेगी।"

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: बाबा साहेब आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से सपाइयों में उबाल, इस्तीफे की मांग

एनसीसी के उद्देश्य पर चर्चा

बिग्रेडियर ने एनसीसी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य "एकता और अनुशासन" को बनाए रखना है। उन्होंने कैडेट्स को सेना के जवानों की तरह सशक्त और अनुशासित रहने की प्रेरणा दी।

स्वच्छता अभियान में योगदान

यह भी पढ़ें | Fatehpur: नाबालिग अपहरण की मुख्य महिला आरोपी 4 बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

फतेहपुर एनसीसी कमांडर ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी बिग्रेडियर को दी। उन्होंने बताया कि कैडेट्स ने गंगा नदी के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।










संबंधित समाचार