पुलिस ने सुलझाया डीजे साउंड चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में डीजे साउंड चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असौथर थाना क्षेत्र में डीजे साउंड चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का 10 लाख रुपये का माल बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार असौथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि सरकंडी गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि दो लोगों ने मांगलिक कार्यक्रम के लिए डीजे साउंड बुक किया और फिर माल लेकर भाग गए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
भैरवा गांव के पास हुई गिरफ्तारी
वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी भैरवा गांव के पास छापेमारी की। इस दौरान पतेतापुर निवासी शिवमोहन और थरियांव निवासी प्रकाश उर्फ नसीम अहमद को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में श्मशान घाट के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जानिये पूरी मिस्ट्री
लाखों का माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 डीजे साउंड, बेस्ट ट्यूटर, 24 वाट की मशीन, मिक्सर, पिलर फर्मा आयरन, 23 सिंगल पिलर फर्मा आयरन, एक सिम कार्ड, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है। गिरफ्तारी में एसएसआई देवी दयाल वर्मा, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार राय और कांस्टेबल राघवेंद्र शर्मा शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। असौथर पुलिस ने बताया कि चोरों और जालसाजों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।