पुलिसकर्मी के साथ युवक की हैरान कर देने वाली करतूत, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के साथ युवक ने हैरान कर देने वाली करतूत की। जिसके बाद बवाल मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो वायरल


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया  है। फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में पीआरबी 112 पुलिसकर्मी को धमकाते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किसी शिकायत पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी को युवक धमकाता नजर आ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  वीडियो में युवक का कहना है कि पुलिसकर्मियों द्वारा हाथ मरोड़ने से उसकी उंगली में दर्द हो रहा है। इसके बाद वह पुलिसकर्मी को सस्पेंड करवाने और कोर्ट में घसीटने की धमकी देता है। वहीं, युवक का पिता उसे बार-बार शांत कराने की कोशिश करता है, लेकिन युवक और भड़कता हुआ पुलिस को डराने की कोशिश करता नजर आता है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई

घटना के दौरान मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर चुपचाप खड़े होकर पूरी बात सुनते रहे। खखरेरू थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अगर पीआरबी पुलिसकर्मी की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाती है तो युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: कानपुर में मजदूरी करने गया युवक डेढ़ महीने से लापता, परिजनों ने की इनाम की घोषणा










संबंधित समाचार