UP News: फतेहपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पुलिस और परिजनों में हुआ विवाद; जानिए पूरा मामला
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के टेसाही खुर्द गांव में एक शराबी युवक की मौत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के टेसाही खुर्द गांव में एक शराबी की मौत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 48 वर्षीय बदलू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस और परिजनों के बीच तनातनी जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बदलू लंबे समय से शराब का आदी था और अत्यधिक शराब पीने के कारण उसका लिवर खराब हो गया था। कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा का कहना है कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि बदलू ने जहर खाकर आत्महत्या की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण सामने आएगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
पोस्टमार्टम कराने से परिजन कर रहें इनकार
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया है। वे इसे स्वाभाविक मौत बता रहे हैं और पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि किसी भी हाल में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल, पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है और गांव में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में खेत में गई महिला के साथ हुई ये गंदी हरकत