फतेहपुर: शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने पत्नी की बेरहमी से हत्या, चौकाने वाला खुलासा

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जिले में पत्नी के हत्यारोपी शिक्षा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहित पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मृतिका की तस्वीर
मृतिका की तस्वीर


फतेहपुर: जिले में शिक्षा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहित पटेल ने अपनी पत्नी किरन देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को दसवां मील के पास से गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस पूछताछ में रोहित पटेल ने कबूल किया कि 19 मार्च की रात वह नशे की हालत में घर पहुंचा था। पत्नी से घरेलू विवाद हुआ और गुस्से में उसने किरन देवी को दीवार पर धक्का देकर दुपट्टे से गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह करीब दो घंटे तक शव के पास बैठा रहा और फिर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में शर्मसार हुई मानवता, दलित बुजुर्ग के साथ हैवानियत, जानिये पूरी घटना

मृतका के भाई कुलदीप कुमार पटेल ने बताया कि 2016 में उनकी बहन की शादी रोहित पटेल से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही वह किरन के साथ मारपीट करता था। परिवार ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इस मामले में पहले भी एक एनसीआर दर्ज कराई गई थी।

थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में रोहित ने घटना को अकेले अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस अन्य नामजद लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट

इस घटना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी हौसला प्रसाद ने अनुचर रोहित पटेल को निलंबित कर दिया है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।










संबंधित समाचार