फतेहपुर: तालाब विवाद के बाद बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक
फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के सराय बकेवर गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग शिवदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के सराय बकेवर गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग शिवदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि तालाब की जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई थी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
गांव के शिवदास का एक तालाब था, जिसकी जमीन को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। 18 मार्च को इसी विवाद के चलते उनके साथ मारपीट की गई थी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में खेत में गई महिला के साथ हुई ये गंदी हरकत
मंगलवार रात उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बुधवार दोपहर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार