यूपी में होली पर नकली खोया बनाने-बेचने का प्लान पुलिस ने किया फेल, फतेहपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में होली पर नकली और मिलावटी खोया बनाने और बेचने की गंदी योजना को पुलिस और खाद्य विभाग ने मिलकर फेल कर दिया है। यूपी के फतेहपुर में भारी मात्रा में नकली खोया बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: होली के मौके पर यूपी में नकली और मिलावटी खोया बनाने व बेचने के प्लान को पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने फेल कर दिया है। खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गाँव में नकली खोया बनाने के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया गया। इस छापेमारी में ढ़ाई कुंतल नकली खोया और कई तरह के उपकरण बरामद किये गये। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।  

डाइनामाइट न्यूज से बातची में चीफ फ़ूड इंस्पेक्टर आरएल यादव ने कि आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाले अवैध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।  इसी अभियान के तहत एक सूचना के बाद आज फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गाँव में नकली खोया बनाने वाले दो ठिकानो पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में ढाई कुंतल से अधिक नकली खोया बरामद किया गया मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: पुलिस और कृषि विभाग की छापेमारी में नकली खाद के बड़े मामले का भंडाफोड़, कारोबारी गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक छापेमारी के लिये गई टीम को मौके से नकली खोया बनाने के लिए इस्तमाल किये जा रहे मिल्क पाउडर भी बरामद किया।  इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन आरोपियों में जीतू, मुन्ना साहू और छेद्दू हैं तीनो बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गाँव के रहने वाले हैं। 

पुलिस औऱ खाद्य विभाग के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी होली के त्योहार के मद्देनजर खोया मंडी में खोया बेचने के लिए भारी मात्रा में नकली खोया बनाने का काम कर रहे थे। जीतू साहू के मकान से खोया बनाने की दो मशीनें बरामद हुई और लगभग 80 किलोग्राम खोया भी बरामद हुआ। उसी घर के बगल में मुन्नू साहू और छेद्दू के घर पर लगभग एक कुंतल 15 किलो खोया, 40 किलो मिल्क पाउडर और घुला हुआ खोया लगभग 70 लीटर बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में होली से पहले नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खाद्य विभाग की टीम द्वारा कुल 6 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।  रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा मानक 2006 के अंतर्गत इस मामले में विधिक कार्यवाही की जायेगी। 










संबंधित समाचार