Crime in Fatehpur: फतेहपुर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से हड़कंप, तीन लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के जहानाबाद कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के जहानाबाद कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे एक गेस्ट हाउस में हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
घायलों की हालत गंभीर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना में घायल लोगों की पहचान कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी 40 वर्षीय बाला, जहानाबाद के चिल्ली थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय मुल्ला उमर और जहानाबाद बाईपास काजी टोला निवासी 30 वर्षीय शमशाद के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: ग्राम प्रधान पर हमला, पंचायत सहायक और परिजनों पर हमला, जानिये पूरी घटना
गोली लगने से घायल तीनों लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फायरिंग के बाद आरोपी फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फायरिंग के बाद आरोपी काली गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद शादी समारोह में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में सामने आया अनोखा मामला, डीजे कारोबारी के साथ जानिये कैसे हुई टप्पेबाजी
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक गतिविधियों से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।