फतेहपुर: बिंदकी तहसील में आखिर क्यों मचा हड़कंप, पुलिस अलर्ट
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। औंग थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित गोधरौली गांव के एचपी पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात यह शव पड़ा मिला।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने जारी किया हुलिया
यह भी पढ़ें |
घिनौनी हरकत: फतेहपुर में दलित युवक का सिर मुंडवाकर घुमाया, गांव में तनाव, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसका हुलिया जारी किया है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। उसकी बड़ी दाढ़ी थी और शरीर पर घने बाल थे। वह काली पैंट पहने हुए था। उसका रंग सांवला और कद करीब 5 फुट 2 इंच था।
विक्षिप्त अवस्था में देखा गया था व्यक्ति
जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले इसी हुलिए के व्यक्ति को चौडगरा कस्बे के आसपास विक्षिप्त अवस्था में घूमते हुए देखा गया था। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि पहचान होने पर मृतक के परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें |
Murder in Fatehpur: युवक की धारदार हथियार से हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़ें पूरी मर्डर मिस्ट्री
थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई इस व्यक्ति को पहचानता है, तो जल्द से जल्द औंग थाने में सूचना दें।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।