Fatehpur News: फतेहपुर के खागा में हाई वोल्टेज ड्रामा, दो पक्षों में जमकर बवाल
फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में शुक्रवार को अचानक हाइवोल्टेड ड्रामा देखने को मिला। जिससे आप पास माहौल बिगड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: खागा कस्बे में शुक्रवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चौक सर्राफा बाजार स्थित विवादित जमीन पर एक पक्ष ने जेसीबी से नींव खोदने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। मामला हिंसक हो गया और विवाद मारपीट में बदल गया।
मोहम्मद अदीम और मोहम्मद ताजीम को घेरकर पीटा
यह भी पढ़ें |
11 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से बड़ा हादसा, परिजनों ने लगाए यह आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान धूमनगंज खागा निवासी मोहम्मद अदीम और मोहम्मद ताजीम को घेरकर पीटा गया। दोनों पीड़ित मोहम्मद अली के बेटे हैं। इस घटना के दौरान मौके पर कई महिलाएं भी मौजूद थीं। इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: अचानक लापता हुई मां की लाडली, रो-रो कर पुलिस को बताई सारी कहानी
खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने बताया कि यह संपत्ति विवाद का मामला है। पीड़ित पक्ष ने निर्माण कार्य पर कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले रखा था, लेकिन इसके बावजूद दूसरे पक्ष ने निर्माण कार्य करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को आगे कोई विवाद न करने की हिदायत दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।