Prayagraj News: आगामी होली और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, फतेहपुर पुलिस लाइन में आयोजित की गई अहम बैठक
आगामी होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम ने फतेहपुर पुलिस लाइन में अहम बैठक की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: आगामी होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम ने फतेहपुर पुलिस लाइन में अहम बैठक की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए।
संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी
आईजी ने कहा कि होली के दिन शुक्रवार की नमाज को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इसके लिए पुलिस और पीएसी बल की पर्याप्त तैनाती का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
आईजी ने जिले के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को त्योहारों के दौरान चप्पे-चप्पे पर सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। जिले की तीनों तहसीलों में एसडीएम और डीएसपी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहेंगे। दो सर्किलों में डीएसपी, तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ निगरानी करेंगे। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने को कहा गया।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: अवैध शराब का धंधा करने वालों की अब खैर नहीं, फतेहपुर में चलाया गया विशेष अभियान
आईजी प्रेम कुमार गौतम ने चेतावनी दी कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी में ढिलाई बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, डीएसपी सदर सुशील कुमार दुबे, डीएसपी थरियांव अरुण राय, खागा डीएसपी ब्रज मोहन राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।