Fatehpur News: प्रशासन हुआ फिसड्डी, गांव वालों ने संभाली बात; जानें क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, कई गांव के प्रधानों ने बड़ा ऐलान किया है। एक बड़ा कदम उठाने की धमकी शासन को दी है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: यमुना नदी से हो रहे मोरंग खनन को लेकर विवाद गहरा गया है। खनन संचालक निर्धारित मार्ग छोड़कर ओवरलोड ट्रक और डंपर गांव के अंदर से निकाल रहे हैं, जिससे स्थानीय सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रशासन की चुप्पी से नाराज 8 गांवों के प्रधानों और युवाओं ने 17 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान किया है।
8 गांवों ने एकजुट होकर किया विरोध
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला
रविवार को असोधर विकासखंड के ओती गांव में युवा विकास समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 8 गांवों के प्रधानों ने एकजुट होकर खनन वाहनों की मनमानी का विरोध किया।
बैठक में ग्राम प्रधान राजा सिंह, सुशील सिंह, मनोज निषाद, जियालाल निषाद, गोरेलाल प्रजापति, कुंदन लाल और राजेश कुमार मौजूद रहे।
युवा विकास समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा ने बताया कि खनन वाहनों की मनमानी के खिलाफ प्रशासन को पहले भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने तय किया है कि अब 8 गांवों के करीब 5 हजार लोग प्रधानों के नेतृत्व में धरना देंगे।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: अवैध शराब का धंधा करने वालों की अब खैर नहीं, फतेहपुर में चलाया गया विशेष अभियान
ग्रामीणों ने की ये मांग
ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि खनन वाहनों को पुराने निर्धारित मार्ग से चलाया जाए। गांव के भीतर से भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें टूट रही हैं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को खतरा हो रहा है। ग्रामीणों ने यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।