Deoria: बहन को संतान न होने पर साले ने बहनोई को उतारा मौत के घाट

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में बहन को संतान न होने पर साले ने बहनोई को मौत के घाट उतार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


देवरिया: जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार घाट में बहनोई को कोई संतान न होने पर साले ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने साले समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। 

यह भी पढ़ें | Deoria: धारदार हथियार से मजदूर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कपरवार गांव निवासी 29 वर्षीय सुनील प्रसाद पुत्र नेबूलाल मजदूरी करता था। गांव के कब्रिस्तान के समीप उसकी हत्या कर शव को फेंका गया था। सुनील प्रसाद के भाई विनोद प्रसाद ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि मेरे भाई सुनील की शादी नौ वर्ष पूर्व बरहज थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी बबली पुत्री रामाकांत उर्फ कांता के साथ हुई थी। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

16 दिसंबर को अमरजीत मेरे भाई को घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था। इस संबंध में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के साले समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 










संबंधित समाचार