Fatehpur News: पंचमुखी महादेव मंदिर में हुआ ये क्या, आक्रोश में श्रद्धालु; जानें पूरी खबर
फतेहपुर जिले की कोतवाली बिंदकी क्षेत्र में अचानक उस वक्त हाहाकार मच गया जब मंदिर के साथ बहुत ही गंदा मजाक किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में बुधवार सुबह गंभीर घटना सामने आई। मंदिर में स्थापित शिवलिंग क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला, जिससे श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश फैल गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिवलिंग क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग एकत्र हो गए। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी घटना की खबर लग गई, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, 9 भैंसें जिंदा जलीं
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों से पूछताछ की और शिवलिंग क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जांच शुरू कर दी। बजरंग दल के सदस्यों ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
स्थानीय प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
यह भी पढ़ें |
विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और मंदिर के पुजारी समेत स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद शाहबाजपुर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।