फतेहपुर: मेले की तैयारी के दौरान प्रधान प्रतिनिधि की ट्रैक्टर पलटने से मौत
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के अमनी गांव में आज 30 नवम्बर को एक दर्दनाक हादसे में प्रधान प्रतिनिधि इंद्रलाल यादव (44) की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में शनिवार को किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित अमनी गांव के प्रधान प्रतिनिधि की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मौत हो गई। प्राचीन काल से चली आ रही सवखा बाबा मेला की तैयार के लिये मेला मैदान में हुए बड़े बड़े गड्ढा की पुराई के लिए सुबह अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर मिट्टी लेने गए थे। इस दौरान मिट्टी लादकर जब ट्रैक्टर ट्राली लेकर जिहरवा नदी के पास चढ़ाई वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान इंद्रपाल यादव 44 वर्ष के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: सुजानपुर में जर्जर हाई टेंशन लाइन बनी जानलेवा
जानकारी के अनुसार चालक प्रधान प्रतिनिधि इंद्र लाल यादव की ट्रैक्टर के नीचे दबने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि के मौत की सूचना पर परिजन और समर्थकों की भीड़ लग गई।
ग्राम प्रधान ने बताया कि सोमवार से मेला शुरू होना है जिसके लिए मेला मैदान में हुए गड्ढा की पुराई के लिए मिट्टी लेने इंद्रपाल यादव ट्रैक्टर ट्राली लेकर गए थे।वापस आते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके नीचे दबकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मातम
थाना प्रभारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।