बाइक दुर्घटना में महिला की मौत, परिजनों ने दहेज हत्या की आशंका जताई
फतेहपुर जिले के बिंदकी में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर। जिले के बिंदकी क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मवैया बच्चू मोड़ के पास रात करीब 10 बजे बाइक दुर्घटना में 22 वर्षीय पूजा कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि पति सत्यम कुशवाहा घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सामने से आ रही कार की तेज रोशनी के कारण सत्यम की बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यम घायल हो गया। सूचना मिलते ही चौडगरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सत्यम को 108 एंबुलेंस से बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि पूजा के शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा: तीन आईटीबीपी जवान गंभीर रूप से घायल
सोमवार की सुबह मृतका के पिता कपूर सिंह कुशवाह और भाई राम जी कुशवाह थाने पहुंचे और दहेज हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था । उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह हादसा था तो सत्यम को गंभीर चोट क्यों नहीं आई, जबकि पूजा की मौत हो गई।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसा लग रहा है। हालांकि, *सभी पहलुओं* की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दहेज हत्या के आरोप की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Accident in Fatehpur: कानपुर जा रहे बाइक सवार की अनियंत्रित चार पहिया वाहन से हुई भीषण टक्कर, दो घायल