Fatehpur News: पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी जिलाध्यक्ष, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में दलित बच्चे की एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद मंगलवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी जिलाध्यक्ष
पीड़ित परिवार से मिले भीम आर्मी जिलाध्यक्ष


फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव में दो दिन पहले एक 6 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज कानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

इसके बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने शव घर लाकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

घटना पर बोले भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष 

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस बल ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास, पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल और उनके कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पुलिस पर आरोप लगाया कि वह दलित और पिछड़े वर्ग के मामलों में सही तरीके से कार्रवाई नहीं कर रही है। बाद में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर थाने में तहरीर दी और मामला दर्ज कराए जाने की मांग की।

15 दिसंबर को हुआ था हादसा

पीड़ित परिवार के मुताबिक, 15 दिसंबर को सुबह बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार कार चालक ने बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस की गाड़ी के सामने मारपीट, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

परिजन शव लेकर घर आये और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया और परिवार को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया।

पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार भीम आर्मी

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस दलित पिछड़ों के मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही है। कार से कुचल कर एक दलित समाज के बच्चे की मौत हो जाती है और कोई कार्रवाई नहीं करती है। भीम आर्मी दलित पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।










संबंधित समाचार