Fatehpur News: कानपुर में मजदूरी करने गया युवक डेढ़ महीने से लापता, परिजनों ने की इनाम की घोषणा
फतेहपुर से एक युवक काम के लिए कानपुर गया, लेकिन डेढ़ महीने से लापता बताया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के नरैनी निवासी 32 वर्षीय मानू शुक्ला पिछले डेढ़ महीने से लापता हैं। परिजनों का कहना है कि मानू 3 फरवरी को कानपुर मजदूरी के लिए घर से निकले थे। अगले दिन 4 फरवरी को उन्हें कोयला नगर इलाके में देखा गया, जहां वह कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति के साथ जाते हुए नजर आए। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने मानू की सकुशल वापसी के लिए 21 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को मानू के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत परिवार या पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें |
पुलिसकर्मी के साथ युवक की हैरान कर देने वाली करतूत, जानें पूरा मामला
पुलिस जांच में जुटी
लापता युवक की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है। किशनपुर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि युवक की बरामदगी के प्रयास लगातार जारी हैं। अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है और विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर पुख्ता साक्ष्य सामने लाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
11 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से बड़ा हादसा, परिजनों ने लगाए यह आरोप