फतेहपुर में होली से पहले नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
प्रयागराज मंडल के खाद्य सहायक आयुक्त की अगुवाई में विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद एक नकली दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
फतेहपुर: होली से ठीक पहले प्रयागराज मंडल के खाद्य सहायक आयुक्त की अगुवाई में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद एक नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। छापेमारी के दौरान नकली दूध बनाने के लिये इस्तेमाल होने वाले कैमिकल और भारी उपकरणों को बरामद किया गया। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। गांव में चल रही इस फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।
यह भी पढ़ें |
यूपी में होली पर नकली खोया बनाने-बेचने का प्लान पुलिस ने किया फेल, फतेहपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी, दो गिरफ्तार
फतेहपुर की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार खाद्य सहायक आयुक्त की अगुवाई में खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी के बाद नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। टीम ने इस फैक्ट्री से कई कुंतल नकली दूध, दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल, सोयाबीन रिफाइन, उपकरण, दूध के गेलन से भरा मारुति वैन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सहायक आयुक्त खाद्य प्रयागराज जगदंबा प्रसाद ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि बिंदकी के एक गांव में ज्ञान सिंह और श्याम सिंह नामक दो व्यक्तियों द्वारा नकली दूध बनाया जा रहा है। इस सूचना के आधार आज खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए कई कुंतल नकली दूध और संबंधित उपकरणों के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस युवक से पूछताछ के बाद इस मामले से कई और रहस्य उजागर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस और कृषि विभाग की छापेमारी में नकली खाद के बड़े मामले का भंडाफोड़, कारोबारी गिरफ्तार
यह फैक्ट्री कोतवाली क्षेत्र के मेवली गांव में चल रही थी। छापेमारी की इस बड़ी कार्रवाई के चलते वहां हड़कंप मचा रहा। इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है। आरोपी युवक से पूछताछ जारी है।