पिता ने ससुरालियों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस ने कब्र से शव बाहर निकाल भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कब्र से शव निकलवाकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। पिता ने लगाया था बेटी की हत्या का आरोप। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
कोल्हुई (महराजगंज) कोल्हुई थाना क्षेत्र के डकही के टोला मंगलपुर में विवाहिता के पिता ने शव दफन होने के दो दिन बाद पति समेत सास, ससुर, जेठ व जेठानी पर हत्या का आरोप लगाते हुए करवाई की मांग किया है। जिसके बाद पुलिस टीम ने अधिकारियों, फॉरेंसिक टीम, की मौजूदगी में कब्र से शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार परसामलिक थानाक्षेत्र के बरनहवा टोला चुड़िहारी निवासी मसूद ने बताया कि अपनी बेटी नायला की शादी बीते जून माह में कोल्हुई थाना क्षेत्र के डकही गांव में किया था। तभी से उसका पति व परिवार के लोग दहेज के लिए मारपीट करते थे।
पीड़ित ने बताया कि 18 दिसम्बर को मेरी बेटी की तबियत खराब बता कर ससुराल वाले फोन करते है। घर पहुचने पर पता चलता है कि बेटी की मौत हो गयी है। मौत की जानकारी होते ही मैं अचेत हो गया और कुछ समझ मे नही आ रहा था गांव वाले और परिजन शव को दफन करा देते है।
यह भी पढ़ें |
ठूठीबारी से गायब महिला का शव पोखरे से बरामद, हत्या की आशंका, जानिये पूरा अपडेट
मैं किसी तरह घर वापस पहुँचा तो घर वालो और रिस्तेदारो से बात कर दो दिन बाद बेटी के हत्या की सूचना पुलिस को देकर करवाई की मांग किया।
जिस पर कोल्हुई पुलिस द्वारा आरोपित पति हकीमुल्लाह समेत चार लोगो के खिलाफ 82(2),85बीएनएस व 3/4 दहेज उत्पीड़न केस दर्ज कर शव को कब्र से बाहर निकलवाने में जुट गई।
शव को कब्र से बाहर निकाल भेजा पोस्टमार्टम
मुकदमा दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस के साथ नायब तहसीलदार अंकित कुमार अग्रवाल, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर नवविवाहिता का शव कब्र से निकालने में लग गए।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में बाप-बेटे में बड़ा विवाद, घायल पिता की मौत
एसओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।